Breaking उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर

देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के फलस्वाड़ी गांव में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रस्ट के गठन की अनुमति दे दी है। 12 सदस्यीय इस ट्रस्ट के अध्यक्ष को मुख्यमंत्री द्वारा नामित किया जाएगा। ट्रस्ट में शेष सदस्यों के तौर पर पौड़ी क्षेत्र के कतिपय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ  विभिन्न विशेषज्ञों एवं अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया।
राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री की इस पहल का को स्वागत योग्य बताया और कहा कि मुख्यमंत्री जी ने उनसे कहा था कि इस मंदिर के निर्माण के लिए हर घर से मिट्टी और हर घर की एक प्रयोग में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पौड़ी में सीता जी के अतिरिक्त लक्ष्मण जी और वाल्मीकि जी के मंदिर भी आस पास ही स्थित हैं। मान्यता है कि इसी स्थान पर माता सीता ने भूमि समाधि ली थी और इस गांव के लोग वर्षों से माता सीता की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। ट्रस्ट के गठन की घोषणा पर  सचिव  पर्यटन एवं संस्कृति, दिलीप जावलकर ने कहा कि शीघ्र ही ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। प्रस्तावित सीता माता सर्किट, पौड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। भव्य मंदिर बन जाने से यहां देश व विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन होगा  मंदिर निर्माण के दौरान तथा उसके पश्चात रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे जिससे स्थानीय  आमजन तथा पर्यटन क्षेत्र के हित धारक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना इस स्थल को सीता सर्किट के माध्यम से धार्मिक पर्यटन के पटल पर लाने की है।

Related posts

नई दिल्ली में उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

अमिताभ को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ इ ईयर पुरस्कार दिया गया

News Admin

बायोपिक में दिखेगा पीएम मोदी का उत्तराखंड से लगाव, तलाशी जा रही लोकेशन

News Admin

Leave a Comment