Breaking उत्तराखण्ड

हर नदी गंगा और हर एक जल बूंद गंगाजलः भंडारी

-कर्णप्रयाग वर्चुअल रैली में बोले भाजपा महामंत्री

कर्णप्रयाग/देहरादून। भारतीयता में देश की प्रत्येक नदी गंगा है और देश में किसी भी रूप में पाई जाने वाली हर एक जल बूंद गंगाजल  हमारी इसी आस्था, जीवन पद्धति के विपरीत आजाद भारत की सरकारों ने इन्हें अपनी गलत नीतियों से गंदे नालों में तब्दील किया। लॉर्ड मैकाले की संतानों ने उनके दिखाए मार्ग (कि भारत को केवल राजनीतिक मार्ग से  जीतकर इसे समाप्त नहीं किया जा सकता  इसके लिए  इसकी संस्कृति परंपराओं  से इसे काटना होगा) पर चलकर  हमारी शिक्षा पद्धति और शुचिता पूर्ण सार्वजनिक जीवन को बर्बाद किया हमारी प्रकृति प्रेम की आस्थाओं को छिन्न-भिन्न किया पर कोविड-19 ने बता दिया है कि वह कितनी तर्कपूर्ण और व्यवहारिक थी मानव जीवन को अब उसी और लौटना पड़ रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति  भी अब इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भारत में बना आयुर्वेदिक काढ़ा पी रहे हैं।  भाजपा प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी ने भारत-चीन सीमा पर बनी परिस्थितियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के संदर्भ में उन्नीस सौ पांच छह में लाल ,बाल, पाल द्वारा बंग भंग के दौरान विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार जो कालांतर मैं पूरे देश  का आंदोलन बना का जिक्र करते हुए कहा सीमा पर सैनिकों के हथियार और देश में नागरिकों द्वारा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार ही भारत की चीन पर प्रभुता सिद्ध करेगा। भंडारी ने कहा कि आजादी के बाद से ही सरकारें आ जा रही हैं पर अटल बिहारी एवं मोदी के कालखंड को छोड़ दें तो किसी भी सरकार ने इस देश की आत्मा को नहीं समझा है  अटल एवं मोदी की प्राथमिकता में सरकार चलाने के साथ-साथ विगत एक हजार सालों से राष्ट्र की खोई हुई प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित कर विश्व में भारत को अग्रणी बनाना  है इन दोनों के प्रयासों से भारत को  निम्नतर दृष्टि से देखने वाला विश्व अब अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ के प्रत्येक महत्वपूर्ण विषय पर भारत की राय और भूमिका की प्रतीक्षा करता है।

Related posts

मशीन के नीचे दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत

Anup Dhoundiyal

डीएम की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा बैठक

Anup Dhoundiyal

बाजार से घर लौट रही मां-बेटी की बस से कुचलकर मौत

News Admin

Leave a Comment