News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

डीएम की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा बैठक

ंरुद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं खसरा-रूबेला उन्मूलन तथा सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य सूचकांकों, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, तथा टीकाकरण पर विशेष चर्चा की गई। डीएम ने  अधीक्षकों को संबंधित क्षेत्र में मातृ मृत्यु तथा शिशु मृत्यु दर पर विशेष ध्यान देने के  निर्देश दिये गये। इसके साथ ही डीएम ने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का समुचित चिकित्सकीय प्रबंधन करने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा करते हुए उनके सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधितों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। डीएम ने सिकल सेल अनिमिया की स्क्रीनिंग को बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज कुमार शर्मा को जनपद में आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। सीडीओ  विशाल मिश्रा ने प्रतिरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि टीकाकरण कम होने की दशा में विशेष अभियान चलाते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।  समीक्षा बैठक में मुख्य कोषाधिकारी डॉ.पंकज कुमार शुक्ल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ.राजेश आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, डॉ.हितेश शर्मा, डॉ.संजीव सरना, हिमांशु मुस्युनी, चांद मियां आदि उपस्थित थे।

Related posts

योजनाओं के क्रियान्वयन में विलम्ब होने पर तय होगी अधिकारियों की जिम्मेदारी

Anup Dhoundiyal

22 लाख ठगने वाला शातिर नाइजीरियन पहुंचा जेल

Anup Dhoundiyal

मंत्री जोशी ने राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर ली बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment