Breaking उत्तराखण्ड

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 171 लोगों के किए चालान

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत चमनपुरी थाना पटेलनगर एवं पूर्वी पटेलनगर को लाॅकडाउन किया गया था। उपरोक्त कन्टेमेन्ट क्षेत्रों को  28 दिन के एक्टिव सर्विलांस के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त कन्टेंमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया  गया है।जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 171 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें ऋषिकेश में 22, डोईवाला में 35, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 38, मसूरी में 47, विकासनगर में 29 व्यक्ति शामिल है।जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 17 मोबाईल वैन के माध्यम से 116 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 99 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद विकासखण्ड विकासनगर, अन्तर्गत कुल 38 निराश्रित पशुओं जिसमें, सभी गौवंश पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1574 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 21719 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा आॅचर्ड रेस्टोरेंट तथा वाईल्ड वैस्ट कैफे के 27 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया । जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जनसामान्य द्वारा कुल 185 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे रू0 135.66 लघख   का राजस्व प्राप्त हुआ।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर  पंहुचे 439 प्रवासी  व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 216 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन  145 व्यक्ति पंहुचे। इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 238 तथा काठगोदाम हेतु 231 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 43 काल पास हेतु प्राप्त हुई।

Related posts

न्यूरो सर्जरी में पैनेसिया अस्पताल ऋषिकेश ने किया नया कीर्तिमान हासिल

Anup Dhoundiyal

जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री के वाहनों को सीएम ने किया रवाना

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग जिले को दी कई योजनाओं की सौगात

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment