Breaking उत्तराखण्ड

करोड़ों की ठगी में एक वर्ष से फरार शातिर गिरफ्तार

देहरादून। आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला में नियुक्ति दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से करोड़ो रूपये की ठगी कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक वर्ष से फरार था जिस पर पुलिस द्वारा ढाई हजार के ईनाम की घोषणा की गयी थी।बीते वर्ष आजाद डिमरी तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट द्वारा थाना नेहरू कालोनी मे तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था कि मृणाल धूलिया द्वारा उन्हे वह उनके साथियों से फार्मेसिस्ट के पदों पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर 54 लाख की ठगी कर ली गयी है। मामले में मुकदमा दर्ज होते ही मृणाल धूलिया परिवार सहित देहरादून से फरार हो गया। पुलिस द्वारा अभी उसकी तलाश की ही जा रही थी कि पता चला कि मृणाल ने उच्च न्यायालय से अरेस्टिंग स्टे प्राप्त कर लिया है। जिसमें अदालत द्वारा उसे पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के आदेश जारी किये गये थे। लेकिन उक्त ठग मृणाल पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ। जिस पर न्यायालय द्वारा उसका स्टे खारिज कर दिया गया। तभी से मृणाल पुलिस की नजरों में धूल झोंकता हुआ फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि मृणाल व उसकी पत्नी तथा उसके सहयोगी के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में भी वैसी ही ठगी का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पर पुलिस द्वारा उसकी तलाश तेज कर दी गयी। इस बीच पुलिस को उसकी दिल्ली में रहने की खबर मिली लेकिन जब तक पुलिस वहंा पहुंचती वह जम्मू निकल गया। जिसे थाना नेहरूकालोनी पुलिस द्वारा दिल्ली आते हुए सोनीपथ हाईवे से गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

पर्यटकों के लिए खुले राजा जी रिजर्व पार्क के दरवाजे 

Anup Dhoundiyal

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सादगी से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

Anup Dhoundiyal

यथार्थ घटनाओं पर आधारित है फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’: अजेय कुमार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment