देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र में किराया न देने पर मकान मालिक और उसके बेटे ने किराएदार के साथ मारपीट की। इससे आहत होकर किराएदार ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसमें जहरीला पदार्थ खाने के बात सामने आयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार चमनपुरी पटेल नगर में रहने वाले ईश्वरदत्त जोशी ने 6 जुलाई को अपने मकान मालिक अवनीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। ईश्वर दत्त ठेली लगाने का काम करते थे। लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण 4 महीने का किराया नहीं दे पाये थे। दो दिन पूर्व मालिक और उसके बेटे ने पैसों को लेकर उनके साथ मारपीट की थी। मकान मालिक द्वारा अपने साथ ऐसा बर्ताव किए जाने से वो काफी आहत हुए थे। इसके बाद उन्होंने रात में जहरीली दवाई पी ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पटेल नगर थाना प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि ईश्वर दत्त की पत्नी गंगा जोशी की तहरीर पर मकान मालिक अवनीश कुमार और उसके बेटे आर्यन वालिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत की बात सामने आई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
previous post