Breaking उत्तराखण्ड

मार्गदर्शन और उत्साहबर्धक रहा पीएम मोदी का उत्तराखंड दौराः भट्ट

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये दौरा हमेशा की तरह इस बार भी देवभूमिवासियों का मार्गदर्शन व उत्साह बढ़ाने वाला रहा। चाहे श्री बद्री-केदार पुनिर्माण हो चाहे रेल, सड़क व आज रोपवे का शिलान्यास हो, सब कुछ उनके द्वारा धार्मिक आस्था व विरासत के स्थलों  को पुनः भव्यता व दिव्यता दिलाने के दैवीय प्रयास हैं, जिसका सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड को मिला है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाबा केदार के आदेश व मोदी जी के निर्देश अनुरुप ही हम सब मिलकर देवभूमि को 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि बाबा केदार के द्वार, सीमांत गांव माणा व श्री हेमकुंड साहिब के सफर को आसान बनाने वाले रोपवे का शिलान्यास कर मोदी जी ने प्रदेश में तीर्थाटन व स्थानीय रोजगार की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव का मार्ग प्रसस्त किया है। इसके अतिरिक्त रेल सड़क व हवाई मार्ग के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाले ऐसे काम न केवल यहां तीर्थयात्रियों के सफर को आसान करेगी साथ राज्यवासियों की दिनचर्या की कठिनाइयों को भी दूर करेगी । उन्होंने कहा, हमे गर्व है कि विगत 8 वर्षों से प्रधानमंत्री जी देश की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान से जुड़े स्थलों के पुनिर्माण व उनकी भव्यता में वृद्धि के जिस दैवीय अभियान में जुटे हैं उसका सबसे अधिक लाभ उत्तराखंड को मिल रहा है। ऐसे में हम सबका दायित्व है कि बाबा केदार के आदेश पर मोदी जी द्वारा हमे उत्तराखंड का दशक लाने के लक्ष्य को प्राणप्रण से पूरा करना।

Related posts

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, विजेता पुरस्कृत

Anup Dhoundiyal

दुष्कर्म प्रकरण खुलासाः कांवड़ यात्रा से कुछ लेना देना नहीं, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा था मामला

Anup Dhoundiyal

भाजपा का पौड़ी में “पोरी ” पर दांव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment