Breaking उत्तराखण्ड

भाजपा का पौड़ी में “पोरी ” पर दांव

पौड़ी

पौड़ी सुरक्षित सीट पर सिटिंग विधायक मुकेश कोहली पर दांव खेलना भाजपा को रिस्की लगा। यूं कहें कि कोहली पर भाजपा को विश्वास नहीं आया। एंटी-इनकैमबैंसी का खतरा भांपते हुये भाजपा ने यहां नया दांव खेला है जिससे मुकाबला रोमांचक होना तय है। तमाम माथापच्ची कर आखिरकार भाजपा ने राजकुमार पोरी पर भरोसा जताया है। पौड़ी सुरक्षित सीट पर राजकुमार भाजपा प्रत्याशी घोषित किये गये हैं। इसके साथ ही भाजपा में पौड़ी सीट पर प्रत्याशी को लेकर बना सस्पेंस भी खत्म हो गया है।इस बार पौड़ी सुरक्षित सीट पर भाजपा में दावेदारी की बड़ी फेहरिस्त थी। एक अनार सौ बीमार की तर्ज पर यहां भाजपा से करीब एक दर्जनभर दावेदारों की दावेदारी थी। लेकिन ऐसा भी माना जा रहा था कि मुकेश कोहली या राजकुमार मंे से किसी एक को टिकट मिलेगा। आखिरी वक्त तक यहां सस्पेंस बना रहा जो राजकुमार को प्रत्याशी घोषित किये जाने के साथ ही समाप्त हुआ। पौड़ी सुरक्षित सीट पर एंटी-इनकैमबैंसी का भी खतरा मंडरा रहा था। बड़ा धड़ा राजकुमार को टिकट देने की पैरवी भी कर रहा था। कहा जा सकता है कि एंटी-इनकैमबैंसी हवा को रोकने में भाजपा का पोरी दांव अच्छा साबित हो सकता है।

Related posts

सचिन दीक्षित की कर्मठता फिर हुई प्रमाणित, युवा ब्राह्मण महासभा की देहरादून इकाई के जिलाध्यक्ष बने

News Admin

चारधाम यात्रा कराने वाली कंपनियों पर लाॅकडाउन की मार

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड दौरे के दूसरे दिन सिसोदिया ने किच्छा में किया जनसंपर्क

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment