देहरादून। दून के रायपुर क्षेत्र में बीती रात एक 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एमडीडीए कॉलोनी निवासी रश्मि गोयल गुरु नानक अकादमी रायपुर में 12वीं की छात्रा थी। बीती रात वो खाना खाने के बाद अपने भाई रजत गोयल के साथ कमरे में सोने चली गई। रात करीब 3 बजे रश्मि और उसका भाई रजत गोयल एक साथ कमरे में थे। उसके बाद भाई अपने कमरे में चला गया। शुक्रवार सुबह 8 बजे जब रश्मि द्वारा कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया तो उसके भाई और पिता द्वारा दरवाजा तोड़ा गया। अंदर रश्मि पंखे पर चुन्नी से लटकी हुई थी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे पंखे से नीचे उतारा और सीएमआई अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच पड़ताल की। लेकिन मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
next post