देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने राजधानी देहरादून में भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नौजवानों पर धामी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार न्याय की मांग करने पर राज्य के बेरोजगारों पर लाठी डंडे बरसा रही है जो कठोर निंदा का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में जिस प्रकार हिटलरशाही देखने को मिल रही है वैसी हिटलरशाही अंग्रेजों के शासन में भी नहीं सुनी गई थी। भ्रष्ट भाजपा सरकार के राज में अपना अधिकार और न्याय मांगने पर बेरोजगारों पर लाठी बरसाना मानवता को शर्मसार करने जैसी घटना है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के इस न्यायोचित मांग के लिए कंाग्रेस पार्टी राज्य के बेरोजगार नौजवानों के साथ खडी है तथा आज देहरादून के गांधी पार्क में घटी घटना की कठोर शब्दों में निंदा करती है। करन माहरा ने आंदोलन कर रहे बेरोजगार नौजवानों से भी संयम बरतने की अपील की है।