Breaking उत्तराखण्ड

डा. राम भूषण बिजल्वाण संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुने गए  

देहरादून। संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ उत्तराखंड के त्रैवार्षिक आम चुनाव में प्रदेश के शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष पद पर पुनः डॉ. रामभूषण बिजल्वाण को निर्वाचित किया है जबकि प्रदेश महामंत्री पद पर डॉ. नवीन चन्द्र जोशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। 8 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी व संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ उत्तराखंड के शिक्षकों ने सर्वसम्मति से डॉ. रामभूषण बिजल्वाण को पुनः प्रदेश अध्यक्ष व डॉ नवीन चन्द्र जोशी को पुनः प्रदेश महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने का प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया।
इसके साथ ही मुख्य संरक्षक डॉ कीर्ति बल्लभ जोशी एवं डॉ राजेन्द्र गैरोला व संयोजक के रूप में डा द्रवेश्वर प्रसाद थपलियाल कोषाध्यक्ष के डॉ में डा सुनील बिजल्वाण तथा प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में शेष नारायण भट्ट तथा हर्षमणी रतूड़ी को चुना गया प्रदेश संयोजक डॉ शैलेन्द्र प्रसाद डंगवाल को चुना गया प्रदेश प्रवक्ता डॉ सजेंद्र नौटियाल संयुक्त मंत्री कैलाश सेमवाल संगठन मंत्री दिनेश ध्यानी वरिष्ठ सदस्य सुनील फोन्दनी एवं सुनीता हरबोला को चुना गया साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष बनते ही डॉ रामभूषण बिजल्वाण ने कहा कि वो संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय की समस्याओं को हल कराने हेतु सदा प्रयासरत रहेंगे। कुछ समस्याएं हल भी हुई है कुछ होनी बाकी है शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे। प्रदेश के शतप्रतिशत शिक्षकों ने पुनः अपना प्रचंड समर्थन दिया है उसके लिए सबका आभार व्यक्त करता हूँ  प्रदेश महामंत्री ने कहा कि संस्कृत प्रदेश की द्वितीय राज भाषा है इसके विकास हेतु निरन्तर प्रयास किये जायेंगे। वर्तमान में संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय की बहुत समस्यायें हैं जिनके समाधान हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने पर  प्रदेश के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।

Related posts

विस अध्यक्ष ने किया शहीद स्मृति द्वार का लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ व बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने सीएम से की भेंट 

Anup Dhoundiyal

चैथे ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान उत्तराखंड चैंपियन बनकर उभरा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment