Breaking उत्तराखण्ड

सड़कों को दुरूस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन

पौड़ी। शहर अधिकतर सड़कें लंबे समय से खस्ताहाल हैं। जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए आज स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने खस्ताहाल सड़कों के सुधारीकरण की मांग की।स्थानीय लोगों ने बताया है कि मुख्यमंत्री के आगमन होते ही सड़कों के गड्ढों को भर दिया जाता है। जोकि कुछ दिनों बाद फिर से यथास्थिति में आ जाते हैं। जिसके कारण दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। स्थानीय युवा दीपक नौटियाल का कहना है कि पौड़ी के कंडोलिया-देवप्रयाग मोटर मार्ग और पौड़ी के मुख्य बाजार की सड़कों पर लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिन्हें भरने की मांग कई बार जिला प्रशासन से की गई. मगर अब तक नतीजा सिफर ही निकला है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में इन सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है। वहीं, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि इन सड़कों के सुधारीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इन सभी पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts

जनता दरबार भाजपा कार्यालय पर लगाना, बन्दर को मिल गयी अदरक वाली कहावत जैसा: आज़ाद अली

News Admin

कांग्रेस राज्य के विकास की उम्मीद से भाजपा को केशदान करें तो स्वीकारः भट्ट

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में बने जड़ी बूटी मंडी : डा. राणा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment