Breaking उत्तराखण्ड

नकरोंदा विष्णुपुरम लेन नं-3 में बगीचे में धड़ल्ले से काटे जा रहे आम व लीची के पेड़

देहरादून। नकरोंदा विष्णुपुरम लेन नं-3 में हर्रावाला-नकरोंदा मार्ग पर आम व लीची के बगीचे को उजाड़ा जा रहा है। बगीचे में बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़ काटे गए हैं। हरे-भरे पेड़ों को काटे जाने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।  इस बगीचे में पूर्व में भी कई बार पेड काटे जाते रहे हैं, जिसकी शिकायत कि स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग लच्छीवाला से लिखित रूप में और दूरभाष द्वारा भी की गई, लेकिन हर बार विभाग ने आंखें मूंद ली। इसका परिणाम यह है कि माफिया बीते कुछ समय में ही दर्जनों पेड़ काट चुका है। कभी सफाई करने की आड़ में रबइ से पेड गिराए जाते हैं तो कभी पेड़ों के नीचे झाड़ियों को इकट्ठा कर आग लगाकर पेड़ों का सफाया किया जा रहा है, और फिर रात में कटे हुए पेड़ ठिकाने लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वो अपने साथ के किसी व्यक्ति को वन विभाग का कर्मचारी बताकर मौके पर भेज देते हैं और वह व्यक्ति विभाग से अनुमति मिलने की बात कहकर लोगों को गुमराह कर के पेड़ों पर आरी चलवाता है और अपनी ऊंची पहुंच का रौब दिखाता है। अगर विभाग वाकई अनुमति दे रहा है तो यह निराशाजनक है और अगर नहीं तो फिर उदासीन क्यों  है?  विभाग के इस रवैये से लगता है कि इनकी मिलीभगत इसमें है।

Related posts

मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Anup Dhoundiyal

भाजपा ने दस जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित किए, चार जिलों के जिलाध्यक्ष शीघ्र घोषित होंगे 

Anup Dhoundiyal

भारतीय मानक ब्यूरो ने रुद्रपुर में मनाया मानक महोत्सव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment