देहरादून। डेंगू को लेकर नगर निगम का शहरभर में महाभियान जारी है,, ऐसे लोगों के चालान भी किये जा रहे हैं जिन घरों में पानी एकत्रित है और लोग डेंगू को लेकर लापरवाही कर रहे हैं। अभी तक नगर निगम देहरादून में क़रीब 80 घरों पर चालान की कार्रवाई कर चुका है। बताते चलें की पिछले वर्ष देहरादून में डेंगू ने अपना कहर बरपाया था और यही वजह है की इस बार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही अर्थदंड भी निगम के द्धारा लगाया जा रहा है। नगर आयुक्त की माने तो इस बार देहरादून नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निमग के कर्मचारी शहरभर से प्रत्येक घर-घर जाकर ये देख रहे हैं की किसी भी घर में पानी एकत्रित ना हो। नगर आयुक्त का कहना है की किसी एक की ग़लती से शहर में डेंगू को फैलने नहीं दिया जायेगा इसी वजह से लापरवाह लोगों पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है।
next post