Breaking उत्तराखण्ड

डेंगू लापरवाही पर निगम की चालान कार्रवाई जारी

देहरादून। डेंगू को लेकर नगर निगम का शहरभर में महाभियान जारी है,, ऐसे लोगों के चालान भी किये जा रहे हैं जिन घरों में पानी एकत्रित है और लोग डेंगू को लेकर लापरवाही कर रहे हैं। अभी तक नगर निगम देहरादून में क़रीब 80 घरों पर चालान की कार्रवाई कर चुका है। बताते चलें की पिछले वर्ष देहरादून में डेंगू ने अपना कहर बरपाया था और यही वजह है की इस बार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही अर्थदंड भी निगम के द्धारा लगाया जा रहा है। नगर आयुक्त की माने तो इस बार देहरादून नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निमग के कर्मचारी शहरभर से प्रत्येक घर-घर जाकर ये देख रहे हैं की किसी भी घर में पानी एकत्रित ना हो। नगर आयुक्त का कहना है की किसी एक की ग़लती से शहर में डेंगू को फैलने नहीं दिया जायेगा इसी वजह से लापरवाह लोगों पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है।

Related posts

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा वाहन, चालक समेत दो की मौत

Anup Dhoundiyal

कैदी के वायरल वीडिया पर जांच कमेटी गठित

News Admin

जागेश्वर में श्रावणी मेले का रंगारंग समापन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment