Breaking उत्तराखण्ड

 देहरादून की मार्किट होंगी ऑड-ईवन !

देहरादून। अनलॉक फेस में रियायतें मिलने के बाद भले ही प्रशासन के द्धारा कोविड शर्तों को पूरा कराने की बात कही जा रही हो लेकिन देहरादून की व्यस्ततम मार्किटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना प्रशासन के लिए चुनौति बना हुआ है। ऐसे में अब ज़िला प्रशासन जल्द ही पलटन बाज़ार, झंडा बाज़ार, हनुमान चौक की दुकानों पर ऑड-ईवन का फॉर्मूला शुरू कर सकता है। हालांकि इससे पहले पुलिस द्धारा व्यपार मंडल को कहा गया है की वो दुकानों में प्रोपर सोशल डिस्टेंसिंग बनायें अगर फिर भी इस तरह की शिकायतें अगर मिलती हैं तो उसके बाद ऑड-ईवन कर दिया जायेगा। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि झंडा बाजार,हनुमान चौक और पलटन बाजार से लगातार शिकायत मिल रही हैं कि बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही हो रहा है। हमने व्यापार मंडल से वार्ता की है,, साथ ही बाजार में अलग-अलग पॉइंट्स चिन्हित किये है और वहा पर बेरियर्स लगाये गए है। इसके अलावा वाहनों का आवागमन थोड़ा कम कराया गया है। साथ ही पार्किंग स्थल भी चिन्हित किये गए है जहाँ बाजार के दुकानदारों के वाहन पार्क कराए जा रहे है। बाजार में भीड़ न हो उसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। बाजारों में अलग-अलग पैट्रोलिंग टीम लगी हुई है साथ व्यपारियो से भी सहयोग की अपील की गई है की अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाये। फिलहाल तो इस तरह की व्यवस्था दो दिन चलाएँगे और अगर व्यवस्था पूर्ण रूप से नही बन पाती है तो उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ा उत्तराखण्ड में ठंड का प्रकोप

Anup Dhoundiyal

आईएमएस विश्वविद्यालय में स्कूल ने सबसे बड़ी किस्म के टार्ट्स तैयार करने की प्रतियोगिता आयोजित की

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment