Breaking उत्तराखण्ड

हरेला लोकपर्व पर राज्य की महान विभूतियों की स्मृति में लगाए गए पौधे

देहरादून। केसरवाला क्षेत्र में धाद सामाजिक संस्था के द्वारा उत्त्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के शुभअवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केसरवाला के इस क्षेत्र में उन महान विभूतियों की स्मृति में पौधे लगाए गए जिनका उतराराखंडी समाज और संस्कृति के क्षेत्र में अद्धभुत योगदान रहा। इस कार्यक्रम में गढ़वाल सभा ने भी सहयोगी संस्था की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में पहला पौधा उत्तराखंड के लोकसंगीत के वटवृक्ष स्व जीत सिंह नेगी जी की स्मृति में लगाया गया जो स्वयं उत्त्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व जीत सिंह के सुपुत्र ललित नेगी द्वारा लगाया गया। मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र रावत के द्वारा उत्त्तराखण्ड के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत बीर सिंह ठाकुर के सम्मान व स्मृति में भी वृक्ष लगाया गया जिसमें मुख्यमंत्री के साथ स्व बीर सिंह ठाकुर के पौत्र विकास ठाकुर, धाद संस्था के अध्यक्ष लोकेश नवानी, महासचिव तन्मय ममगाईं,अखिल गढ़वाल सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी, प्रचार सचिव अजय जोशी, सामाजिक व सिविल डिफेंस कार्यकर्ता उमेश्वर रावत सम्मिलित रहे। हरेला का यह पर्व 1 माह तक चलेगा।

Related posts

ट्रैफिक कंजेशन वाली सड़कों के लिए विशेष प्लान तैयार करेंः मुख्य सचिव

Anup Dhoundiyal

उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया गोलज्यू महोत्सव का शुभारंभ

News Admin

एमकेपी कालेज सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सीएम से की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment