ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान तोताघाटी में सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गयी। इससे हाईवे पर छोटे वाहनो के जरिये चल रहा यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क पूरी तहर टूटने से पैदल राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऑल वेदर रोड निर्माण में चुनौती बनी तोताघाटी में शनिवार तड़के सड़क कटिंग के दौरान करीब छह मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गयी। तड़के करीब तीन बजे हुई घटना की सूचना पर एनएच अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के समय निर्माण में लगा कोई वाहन न गुजरने से बड़ा हादसा होने से टल गया। ऑल वेदर टीम लीडर जेके तिवारी ने बताया कि ब्लास्टिंग के दौरान भारी चट्टानी मलबा आ गिरने से राजमार्ग का करीब छह मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। बताया कि सड़क टूटने की सूचना तत्काल मुनिकीरेती व कीर्तिनगर पुलिस को यातायात डायवर्ट करने को दे दी गयी। श्रीनगर से एनएच के एई बीएन द्विवेदी ने तोताघाटी पहुंचकर जायजा लिया। एनएच प्रशासन की ओर से तत्काल सड़क निर्माण सम्भव न बताते हुए यातायात सुचारु करने के लिए चट्टानों को काटकर सड़क बनाने बात कही गई। एनएच की ओर से सड़क निर्माण के लिए पहाड़ों पर ड्रीलिंग करने वाली आरओसी मशीन सहित तीन पोकलैंड मशीन व जेसीबी लगायी जा रही है। बताया कि जा रहा है कि सड़क निर्माण में तीन से सात दिन का समय लग सकता है।