Breaking उत्तराखण्ड

तलाशी के दौरान आबकारी विभाग ने पकड़ी पांच पेटी अवैध शराब

आबकारी महकमे ने कोटद्वार और यमकेश्वर टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद की है। मामले में पांच आरोपियों का आबकारी एक्ट में चालन कर दिया गया है। इससे पूर्व भी महकमे की पौड़ी सर्किल ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बरामद करने सहित एक शराब की दुकान का स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर चालन कर दिया गया था। आबकारी महकमे की अवैध शराब का अभियान जारी है। महकमे के अफसरों के मुताबिक जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी अवैध शराब को लेकर टीम छापेमारी कर रही है।
पौड़ी के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र ने बताया है कि महकमे के सर्किल कोटद्वार और यमकेश्वर क्षेत्रों में टीम ने अवैध शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया । कोटद्वार में तीन आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब को लेकर आबकारी एक्ट में चालन कर दिया गया है। इनसे 160 पव्वै विभिन्न ब्रॉडों के बरामद हुए है। जबकि यमकेश्वर सर्किल के अधीन द्वारीखाल में 13 बोतल और पौखाल में 50 पव्वै बरामद हुए है। दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में चालन कर दिया गया है। टीम में आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान,यमकेश्वर निरीक्षक आरएस बिष्ट सहित अजब सिंह, प्रमोद आदि शामिल रहे।

Related posts

गांधी जयंती पर सभी 100 वार्डों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियानः गामा

Anup Dhoundiyal

राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्पूर्ण निर्णय

Anup Dhoundiyal

प्रवासी मजदूरों के जीवन को बेहतर बनाने को हाथ मिलाया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment