Breaking उत्तराखण्ड

होमगार्ड ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी

श्रीनगर। तहसील कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बीते दिन होमगार्ड के खिलाफ नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ था। माना जा रहा है कि इसी के चलते होमगार्ड ने ये कदम उठाया होगा। श्रीनगर तहसील कार्यालय में सुबह छह बजे होमगार्ड की ड्यूटी बदलती है। होमगार्ड रोज की तरह वहां उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर निकल गए। इस दौरान एक होमगार्ड की अचानक तबीयत खराब हो गई। आसपास के लोगों को उसके पास से सल्फास का खाली पैकेट भी मिला। सूचना मिलने पर तहसीलदार सुनील राज उसे अपने वाहन से मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने मौत हो गई। वहीं, बीते दिन नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता के परिजनों ने होमगार्ड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में सीओ श्याम नौटियाल ने बताया कि नाबालिग उम्र 16 वर्ष के परिजनों की शिकायत पर होमगार्ड के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की विवेचना की जा रही है।

Related posts

सीएम ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

Anup Dhoundiyal

पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का शातिर नशा तस्कर

Anup Dhoundiyal

पुरुष आयोग की स्थापना की वकालत के लिए आयोजित की बाइक रैली

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment