Breaking उत्तराखण्ड

नई शिक्षा नीति पर की चर्चा वार्ता

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के शासकीय आवास देहरादून में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिष्टाचार भेंट कर केंद्र सरकार द्वारा मंजूर नई शिक्षा नीति पर चर्चा वार्ता की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वैश्विक महामारी में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न कराकर शीघ्र ही परिणाम घोषित करवाने पर शिक्षा मंत्री को बधाई भी दी।
भेंट वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से नई शिक्षा नीति के बारीकियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की। उन्होंने कहा है कि पांचवी कक्षा तक मातृभाषा में छात्रों को शिक्षा दी जाएगी जो सराहनीय प्रयास है।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कक्षा 6 से व्यवसायिक पाठ्यक्रम जोड़ने को लेकर भी चर्चा वार्ता की। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति से छात्रों को लाभ होगा। श्री अग्रवाल  ने कहा कि प्राचीन भारतीय विचारों से ओतप्रोत शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा।उन्होंने शिक्षा मंत्री को नई शिक्षा नीति एवं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में  विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Related posts

तीर्थयात्रा पर बारिश की मार, तीन धामों की यात्रा रोकी

Anup Dhoundiyal

आईएएस सोनिका सिंह ने किया मेला अधिकारी कुंभ का पदभार ग्रहण

Anup Dhoundiyal

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment