-हजारों लोगों को कैसे उजाड़ सकती है डीटीसी इंडिया कंपनीः रविन्द्र सिंह आनन्द
-पिछले 60 साल से रह रहे लोग काम को मोहताज है और ऊपर से छत छीनने की बात कर रही कंपनीः आप
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने बताया की कुछ दिन पूर्व बसंत विहार हरबंसवाला टी स्टेट मेहूंवाला माफी के रहने वाले कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि हमें डीटीसी इंडिया कंपनी के डायरेक्टर की ओर से नोटिस आया है कि सब लोग अपने आवास खाली कर दो इस पर आज रविन्द्र सिंह आनन्द मौके पर पहुंचे और जन समस्याएं सुनीं। लोगों ने उन्हें बताया कि वह 1950 और 1960 के दशक से यहां पर रह रहे हैं कंपनी द्वारा उन्हें स्वयं बुलाकर यह कहा गया कि आप टी स्टेट में काम करें और यही रहे और इसी वजह से उनके गांव खेत खलियान सब छूट गए अब पांच छह दशक बीत जाने के बाद कंपनी ने उन्हें मकान खाली करने का नोटिस भेज दिया इस पर रविन्द्र सिंह भड़क उठे और उन्होंने वहां रह रहे सभी परिवारों को एकत्र कर मंत्रणा की और कहा की कंपनी ऐसा कैसे कर सकती है जो लोग पिछले 60 सालों से बिना किराए के रह रहे थे उन को बेदखल कैसे किया जा सकता है। यह किसी एक दो परिवार की बात नहीं है यह तो 500, 700 परिवारों की बात है उन्होंने कहा वह इस मुद्दे को शासन और सरकार स्तर पर उठाएंगे साथ ही उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को लेकर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटांगे। यहां यह बता दें की यह लोग बिजली पानी आदि सभी सुविधाओं का बहन अपने खर्चे पर कर रहे हैं और बिजली और पानी के बिल उन्हीं के नाम से आ रहे हैं। मौके पर जंकिया देवी, सुमित, पवन ,कालू, अमन, मास्टर अमरनाथ ,यशोदा, खुशबू ,वासु, आशु, चंद्रमोहन, पदमा, आयुष, चित्र आदि लोग मौजूद रहे।