Breaking उत्तराखण्ड

12 सितम्बर को होगा ई-लोक अदालत का आयोजन

देहरादून। सचिव व सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला में लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु 12 सितम्बर को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त ई-लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, परिवार वाद, 138 एन0आई0एक्ट वाद, वैवाहिक वाद, प्री लीटिगेशन वाद आदि ऐसे सभी प्रकृति के वाद जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जा सकते हैं, को नियत किये जायेंगे। उन्होंने  कहा कि जो पक्षकार अपने वादों को ई-लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं, वह सम्बन्धित न्यायालय, जहां उनका मुकदमा लम्बित है में 04 सितम्बर 2020 तक ईमेल के माध्यम से अपने अधिवक्ता के माध्यम से या न्यायालय के ड्रोप बाक्स में प्रार्थना पत्र डालकर वाद ई-लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते हैं। उन्होनें बताया कि ई-लोक अदालत में चिन्हित मामले प्राप्त करने बाद 13 अगस्त को वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से प्री बैठक का आयोजन किया जायेगा तत्श्चात 20 अगस्त को दूसरी एवं 27 अगस्त को तीसरी वीडियो कान्फ्रेसिंग से सुनवाई होगी तथा 04 सितम्बर को अंतिम रूप से पहुचने वाले मामलों को ई-लोक अदालत हेतु सूचीबद्ध किया जायेगा। जिला न्यायालय देहरादून के मुख्यालय एवं समस्त बाह्य न्यायालयों में 12 सितम्बर को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

Related posts

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

वाह्य सहायतित परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश 

Anup Dhoundiyal

गुटबाजी के आरोप से आहत कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा केंद्रीय नेतृत्व कराए जांच

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment