Breaking उत्तराखण्ड

गढ़वाल सभा भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों ने दिया स्वास्थ्य परामर्श  

देहरादून। मैक्स अस्पताल देहरादून द्वारा अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सभा भवन नेशविला रोड देहरादून में लगाया गया। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन द्वारा परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर व रेंडम ब्लड शुगर की जांच की गई, जिसका लोगों ने फायदा उठाया।
रोशन धस्माना व गजेंद्र भंडारी ने मैक्स अस्पताल देहरादून की टीम डॉक्टर नवीन नाथ, डॉ प्रशांत पटेल, डॉक्टर सुशील मार्केटिंग टीम के प्रदीप मेंदोला, गुरुशेर व नर्सिंग स्टाफ हिमानी और ममता का आभार प्रकट किया और कहा कि हमें आशा है कि आगे भी निरंतर आपका सहयोग सभा को मिलता रहेगा। इस अवसर पर रोशन धस्माना, गजेंद्र भंडारी, डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, नीलम ढौंडियाल, अनीता भट्ट, सुशील मियां, दीपक उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

महिला मंगल दल को महाराज दंेगे आक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर

Anup Dhoundiyal

पहला वेतन देहरादून के अनाथ बच्चों को देंगे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी

News Admin

उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment