Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस की वर्चुअल रैली कार्यक्रम से भाजपा घबराईः प्रीतम सिंह

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा भी वर्चुअल रैलियों के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को भाजपा के फर्जी कार्यक्रमों का पर्दाफाश किए जाने से भाजपा में घबराहट फैल गई है और यही कारण है कि भाजपा के नेता पहले दिन से ही कांग्रेस की वर्चुअल रैलियों पर प्रतिक्रिया देने के लिए मैदान में उतर आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने पिछले दिनों में वर्चुअल रैलियों के द्वारा जो फर्जी मायाजाल राज्य में फैलाया था अब उसका पर्दाफाश होना शुरू हो गया है तो भाजपा चिंता में पड़ गई है  क्यों कि उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में हिम्मत है तो राज्य में जनमत संग्रह करा कर देख ले दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। प्रीतम सिंह की ओर से उक्त बयान को जारी करते हुए कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य में विकास पूरी तरह ठप हो गया है। कोरोना के मोर्चे पर सरकार विफल हो चुकी है। और तबादले को पिछले 2 महीने में सरकार ने उद्योग का दर्जा दे दिया है। कोई दिन ऐसा नहीं है जिस दिन जिलाधिकारियों के और सचिवों के और अन्य अधिकारियों के राज्य में तबादले ना हो रहे हो। उन्होंने कहा कि दिन में तबादले किए जाते हैं और रात में लेनदेन करके तबादले रद्द कर दिए जाते हैं। यह बात आज देहरादून में जन-जन में चर्चा का विषय बनी हुई है ।उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कोरोना ना से जनता के बचाव की होनी चाहिए थी लेकिन पिछले चुनाव के वायदे तो पूरे किए नहीं और 2022 के सब्जबाग जनता को दिखाने में भाजपा के नेता जुट गए हैं। उन्होंने भाजपा की सरकार को चंद दिनों की मेहमान सरकार बताते हुए कहा वह मुगालते में ना रहे जिस दिन भी मतदान होगा भाजपा का राज्य की राजनीति से बस्ता बनाना तय हैं ।उन्होंने बरसात के मुकाबले में भी भाजपा को विफल बताया और कहा कोरोना से तो भाजपा जनता को  बचाने में विफल रही है अब बरसात के सामने भी वह असहाय दिखाई दे रही है। राज्य के सुदूर जनपदों में सैकड़ों सड़के बर्बाद हो गई हैं। यात्री घंटों नहीं दिनों -दिनों तक सड़कों पर पड़े हैं। और जगहों की बात छोड़ दीजिए देहरादून में भी बरसात में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। और लोग अपने मोहल्लों से खराब सड़कों की हालत और बिगड़ी सीवर व्यवस्था की वजह से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पिछले 20 साल के इतिहास का सबसे विफल मुख्यमंत्री करार दिया।

Related posts

दस दिवसीय ड्राइव सबजर उत्तराखण्ड अभियान 14 से 24 फरवरी तक

Anup Dhoundiyal

त्यूणी क्षेत्र में कार खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत, एक घायल

Anup Dhoundiyal

नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment