Breaking उत्तराखण्ड

वेतन सहित वेतन भत्तों से भी 30 प्रतिशत की कटौती सहमति पत्र विस स्पीकर को सौंपा

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से उनके देहरादून स्थित शासकीय आवास पर भेंटवार्ता की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अपने वेतन सहित वेतन भत्तों से भी 30 प्रतिशत की धनराशि कटौती पर सहमति देते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा।
अवगत करा दें कि इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा केवल अपने वेतन से ही 30 प्रतिशत धनराशि के कटौती की सहमति दी गई थी। इस बार मुलाकात के दौरान बंशीधर भगत द्वारा अपने वेतन भत्तों से भी कटौती किए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अपना सहमति पत्र सौंपा गया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान मंत्रिमंडल की बैठक में प्रत्येक विधानसभा सदस्य द्वारा ‘उत्तराखंड राज्य विधानसभा (सदस्यों की उपलब्धियां और पेंशन) अधिनियम 2008’ की धारा 24 में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता एवं सचिवीय भत्ता जिनके वो हकदार हैं, कि 30 प्रतिशत धनराशि का त्याग एक वर्ष अर्थात 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक करने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गई। साथ ही श्री अग्रवाल ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

Related posts

परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर प्रदेश को मिली है बड़ी सफलताः महाराज

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाएं देखेंगे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

13 से 22 अक्टूबर तक देहरादून आना-जाना करने वाली 12 ट्रेनें रद रहेंगी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment