देहरादून। भारी बारिश के कारण गोविंदगढ़ में ढहे पुस्ते के चलते हुए नुकसान व जलभराव का सोमवार को मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसके बाद उन्होने मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित पहुंचने के साथ ही तत्काल राहत व बचाव के भी निर्देश जारी किये।
इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वयं प्रभावित इलाके पर मौजूद रहकर जलभराव हुए क्षेत्रों से वाटर एग्जिट पंपों के माध्यम से पानी की निकासी को सुनिश्चित करवाया। उन्होंने निगम अधिकारियों से संपूर्ण क्षेत्र की जल्द से जल्द मलवा सफाई के साथ ही ब्लीचिंग के छिड़काव हेतु निर्देशित भी किया। तत्पश्चात सुनील उनियाल गामा ने मौके से ही डीएम से वार्ता कर क्षेत्र में भीषण प्रभावित परिवारों को नुकसान के आधार पर आर्थिक सहायता हेतु भी निर्देशित किया।मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने व्यापक निरीक्षण के दौरान ही निगम अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र अल्ट्रा इफेक्टिव ड्रेनेज सिस्टम हेतु प्लान तैयार कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जिससे कि आगे चलकर क्षेत्र में किसी प्रकार की भी जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो सके। बता दें कि दून में सोमवार तडके हुई बारिश के चलते काफी जगहों पर पुश्ता ढहने और जलभराव की समस्यायें आ गई थी।
previous post