देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य में क्रिकेट गतिविधियों के सम्बंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में क्रिकेट की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यथा सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड- 19 महामारी की रोकथाम हेतु 15 लाख की धनराशि का चेक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुन्सोला, उपाध्यक्ष संजय रावत, सचिव महिम वर्मा, सह सचिव अवनीश वर्मा आदि उपस्थित थे।
previous post