Breaking उत्तराखण्ड

गैरसैंण स्थित कोविड केयर सेंटर की मेडिकल टीम को सम्मानित करेंगे सीएम व स्पीकर

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में स्थापित कोविड केयर सेंटर की मेडिकल टीम को कोरोना वॉरियर्स के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया है कि मौसम ठीक रहने की स्थिति में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संग भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में स्वतंत्रता दिवस  पर ध्वजारोहण किया जाना है।श्री अग्रवाल ने बताया है कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा भवन में स्थापित कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अपनी विशेष सेवा देने वाली मेडिकल एवं पैरामेडिकल टीम को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया जाना है।श्री अग्रवाल ने यह भी अवगत किया है कि इस दौरान वृक्षारोपण सहित कई अन्य कार्यक्रमों में वे सम्मिलित होंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त का उत्तराखंडवासियों के लिए  लिए खास बनने वाला है जब गैरसैंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद पहला मौका है जब भराड़ीसैंण विधान सभा भवन में ध्वजारोहण मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाना है। श्री अग्रवाल ने यह भी अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण के चलते विधानसभा भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम सीमित मात्रा में होंगे। इस दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान एवं स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

विस अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये

Anup Dhoundiyal

यूपी व उत्तराखण्ड के मध्य आस्तियों एवं दायित्वों के लंबित प्रकरणों को लेकर हुआ मंथन

Anup Dhoundiyal

केदारघाटीः चोराबाड़ी क्षेत्र में आया एवलांच

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment