Breaking उत्तराखण्ड

स्पीकर अग्रवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा है कि श्रमिकों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि  सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों एवं अन्य श्रमिकों के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है वह प्रत्येक योजना तय समय के अंतर्गत श्रमिकों तथा लाभार्थियों तक पहुंचने चाहिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण श्रमिकों सहित अन्य जरूरतमंदों का जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है ऐसे में सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ हर श्रमिक को मिलना चाहिए। ज्ञात हो कि विगत दिनों श्रमिक संगठनों के लोग विधानसभा अध्यक्ष जी के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर अपनी समस्या को लेकर के आए थे जिसके समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष जी ने श्रमिक संगठनों को आश्वासन दिया था। उप श्रमिक आयुक्त केके गुप्ता को निर्देशित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि राशन किट से लेकर श्रमिकों के खाते में पहुंचने वाली राहत राशि शीघ्र पंजीकृत श्रमिकों को पहुंचाई जाए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो। श्रमिक उपायुक्त केके गुप्ता ने कहा है कि श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक श्रमिक को दिया जाएगा। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम छोटू, आईआईटी लिमिटेड कंपनी के राज्य सुपरवाइजर कृष्ण गोपाल त्यागी आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

देशभर में दिखाई जाएगी शहीद जसवंत रावत की वीर गाथा

News Admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया वात्सल्य योजना का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

नौ पर्वतीय जिलों में सुबह 7 बजे से सायं छह बजे तक खुलेंगी दुकानें

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment