Breaking उत्तराखण्ड

अमृत गंगा का प्रसारण अब हिन्दी में

देहरादून। ’अमृत गंगा’, अम्मा के हिन्दी में डब किये हुए सत्संग, भावपूर्ण भजनों और अम्मा की दुनियां भर की यात्राओं से विशेष क्षणों को, एक बीस मिनट की अवधि के कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यक्रम को आस्था पर दिखाने के लिए हर शनिवार रात दस बजे, स्टार भारत पर हर रविवार सुबह साढ़े छह बजे और दिव्य पर हर रविवार सुबह आठ बजे का समय निर्धारित किया गया है। अम्मा का सहज, निस्स्वार्थ वात्सल्यपूर्ण दर्शन तो विश्वविख्यात हैं ही, साथ ही विश्व भर में फैला उनके द्वारा संचालित लोकोपकारी कार्यों का नेटवर्क भी। अब तक अम्मा चार करोड़ लोगों को गले लगा चुकी हैं और इसीलिये उन्हें ’हगिंग-सेंट’ के नाम से भी जाना जाता है। पिछले बत्तीस वर्षों से अम्मा विश्व भर में यात्रा करती आ रही हैं। अमृतपुरी, कोल्लम, केरल में अम्मा का मुख्य आश्रम ’माता अमृतानन्दमयी मठ’ है और इसकी शाखाएं विश्व भर में फैली हुई हैं और संयुक्त राष्ट्र संघ में इसे विशेष परामर्शदाता का स्थान प्राप्त है।

Related posts

दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचेंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Anup Dhoundiyal

मौसम विभाग ने बताया  3 से 5 जुलाई तक होगी उत्तराखंड  में बारिश

Anup Dhoundiyal

कोटद्वार-पीड़ित परिवारों को सरकार ने दिया मुआवजा,मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा,करंट लगने से तीन युवकों की हुई थी मौत,दैवीय आपदा के तहत दिया गया मुआवजा,मंत्री हरक सिंह रावत ने बांटे चेक,परिवार के एक-एक व्यक्ति को नौकरी देने की कही बात

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment