Breaking उत्तराखण्ड

अधिकारियों की बेरूखी से विधायक खफा

देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी के कुछ विधायक इन दिनों सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर नाखुश दिखाई दे रहे हैं। विधायक आवास पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी के विधायक अपने क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर लामबंद हैं। मामला हाईकमान तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है। इन दिनों बीजेपी के कुछ विधायक सरकार की कार्यप्रणाली और अधिकारियों की बेरुखी को लेकर बेहद खफा दिखाई दे रहे हैं।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल, सुरेंद्र सिंह जीना, पूरन सिंह फर्त्याल और विनोद कंडारी समेत कुछ दूसरे विधायक भी अपने क्षेत्र में अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं। इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शिकायत करने के बाद अब इन विधायकों ने पार्टी हाईकमान को भी इसकी शिकायत करने का मन बना लिया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि अब चुनावी वर्ष है और अधिकारी विधायकों की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। जबकि विधायकों को अब चुनाव से पहले लोगों को अपने किए गए वादों के अनुसार जवाब देना है। चुफाल ने कहा कि उन्होंने अपनी इस शिकायत को मुख्यमंत्री के सामने रख दिया है। यदि मुख्यमंत्री भी उनकी बातों को नहीं सुनते हैं तो उनके पास एकमात्र रास्ता हाईकमान तक जाने का है।

Related posts

सूचना आयोग की लिफ्ट में फंसे डाक्टर सहित दो महानुभाव

News Admin

जो हमारी तरह से विवाह ना करे उनका होना चाहिए विशेष सम्‍मान: बाबा रामदेव

News Admin

देहरादून-ऋषिकेश हाइवे पर आया हाथियों का झुंड

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment