Breaking उत्तराखण्ड

देहरादून-ऋषिकेश हाइवे पर आया हाथियों का झुंड

ऋषिकेश। देहरादून-ऋषिकेश राज्य हाइवे पर सौ फुटी के पास अचानक एक हाथियों का झुंड आ गया। जिसकी वजह से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि, थोड़ी देर में हाथियों का झुंड सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद फिर से आवाजाही शुरू हुई।
ऋषिकेश वन क्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी देखी जा रही है। बीती देर शाम हाथियों का एक झुंड देहरादून-ऋषिकेश राज्य हाइवे पर आ गया। हाथियों के झुंड को देख दोनों तरफ से आ रहे वाहन रुक गए। जिसके बाद हाथियों के झुंड ने सड़क को पार किया और आगे की ओर चले गए। आपको बता दें कि ऋषिकेश रेंज से होकर पानी पीने के लिए हाथियों के झुंड चोर पानी के जंगल में जाते हैं। यही कारण है कि हाथियों को सड़क पार करनी पड़ती है। ऋषिकेश रेंज और शिवपुरी रेंज में हाथियों की आवाजाही लगी रहती है। बीते रोज भी देर शाम 6 हाथियों का एक झुंड ऋषिकेश रेंज से होते हुए सड़क पार करने के बाद चोर पानी जंगल में पानी पीने के लिए गया था। पानी पीने के बाद देर रात एक बार हाथियों का झुंड फिर वापस आया, जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ दिया।

Related posts

सीएम ने हरिद्वार में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

बेनामी सम्पति को जब्त करने के लिए कठोर कानून बनाएगी उत्तराखंड सरकार

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड के दो जिलों में पांच कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमित हुए 151

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment