Breaking उत्तराखण्ड

सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने उत्तराखंड सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। दो दिन के भीतर कोरोना के मामले मिलने से सचिवालय प्रशासन को दो अनुभागों समेत सात दफ्तर सील करने पड़ गए हैं।
बुधवार को अपर सचिव डॉ. राम विलास यादव और ऑडिट प्रकोष्ठ के प्रभारी व संयुक्त निदेशक खजान चंद पांडेय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दोनों अफसरों के कार्यालयों को सील कर दिया गया है। ऑडिट प्रकोष्ठ को अगले तीन तक बंद रखने के आदेश हुए हैं। सचिव समाज कल्याण ने अपर सचिव के संपर्क में आए अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड टेस्ट कराने को कह दिया गया है। ऑडिट प्रकोष्ठ को अगले 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया है। स्टाफ भी तीन दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहेगा।

Related posts

किसानों की अनदेखी पर 19 को सीएम आवास घेरेगी भारतीय किसान यूनियन

Anup Dhoundiyal

31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख बन जाएंगे केंद्र शासित प्रदेश

News Admin

कांग्रेस 21 अक्टूबर को करेगी कमिश्नर कार्यालय का घेराव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment