Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस ने 26वीं बरसी पर मसूरी गोलीकाण्ड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय देहरादून में मसूरी गोलीकाण्ड की 26वीं बरसी पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राज्य निर्माण आन्दोलन में 2 सितम्बर को मसूरी गोलीकाण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का सपना आन्दोलन के षहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया जिसके लिए उत्तराखण्ड का जनमानस उनके इस महान बलिदान को शत-शत नमन करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में मातृ शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जिसे उत्तराखण्ड के इतिहास में सदैव याद किया जाता रहेगा।उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आन्दोलन में मसूरी, खटीमा तथा मुज्जफरनगर के गोलीकाण्ड के षहीदों की बडी भूमिका रही है जिसने राज्य निर्माण आन्दोलन को मुकाम तक पहुंचाया। उन्होने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की अवधारणा तथा राज्य निर्माण के शहीदांें की भावनाओं को साकार रूप देने एवं जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैण में विधानसभा भवन का निर्माण करवाते हुए माह नवम्बर, 2015 में गैरसैण में विधानसभा सत्र आहुत किया गया इसी के साथ राज्य विधानसभा में वर्ष 2017 का बजट सत्र गैरसैंण में आहुत करने का संकल्प पारित किया गया था। इसके उपरान्त प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कचहरी स्थित षहीद स्थल जाकर राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीदों को श्रद्धांसुमन अर्पित किये।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेष महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, आर्येन्द्र शर्मा, महामंत्री राजेन्द्र शाह, महामंत्री नवीन जोशी, महामंत्री पी.के. अग्रवाल, महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व विधायक राजकुमार, विषेश आमंत्रित सदस्य सुभाश चाौधरी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गरिमा दसौनी, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, रीता पुष्पवाण, संदीप चमोली, अभिषेक सिंह, देवेन्द्र सती, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, शोभाराम, नवीन पयाल, सुनित सिंह राठौर, सीताराम नौटियाल, नेता प्रतिपक्ष पार्षद दल डाॅ0 विजेन्द्र पाल, मोहित नेगी, भूपेन्द्र नेगी, गौतम सोनकर, विजय रतूडी मोन्टी, अजय रावत, राॅबिन पंवार, संदीप कुमार, आयुष सेमवाल, नवनीत कुकरेती, अनीता नेगी सूर्य प्रताप राणा, अभिनन्दन षर्मा, प्रिंस शर्मा, अजय नेगी, विकास नेगी, सावित्री नेगी, मोहन काला, विशाल मौर्य, देवेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Related posts

अमर शहीद रविंद्र रावत को कांग्रेस प्रवक्ता थापर ने दी श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी ने इन्दिरानगर में सुना प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 113वां संस्करण

Anup Dhoundiyal

निरावधी की ओर से आयोजित पोएट्री मेले में कवियों ने किया कविता पाठ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment