देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में भी एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एमडीडीए उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चैहान ने उक्त अधिकारी के संपर्क में आए कर्मचारियों व अन्य लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एमडीडीए कार्यालय शनिवार को बंद रखने और सेनेटाइजेशन के निर्देश भी उपाध्यक्ष द्वारा दिए गये हैं। उन्होंने प्राधिकरण के सभी वाद लिपिकों के निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माणों से जुड़े पत्रावलियों में सुनवाई के लिए 15 दिन के बाद की तिथियां तय की जाएं। इसके साथ ही कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रिनिंग कराई जायेगी।
previous post