Breaking उत्तराखण्ड

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में भाजपा की नाकाम सरकार के खिलाफ किया शांति प्रदर्शन

देहरादून। प्रदेश की भाजपा सरकार अपने हर मोर्चे पर विफल रही है, पूरे प्रदेश में अस्थिरता का माहौल है। अपनी ही पार्टी के विधायक नहीं चाहते त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री देखना फिर भी नैतिकता नहीं दिखा रहे मुख्यमंत्री। इन्ही सब मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद के नेतृत्व में हाथ में काली पट्टी बांध बल्लीवाला चैक पर शांति प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविन्द्र सिंह आनंद के नेतृत्व में बल्लीवाला चैक पर एकत्र हुए जहां उन्होंने कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए आस पास लोगों को परेशान किए बिना सरकार विरोधी नारों की तिख्तियां हाथ में लेकर शांति प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि आज अब प्रदेश की बात करें तो प्रदेश सरकार ने एक अजीब अस्थिरता का महौल बना दिया है। बेरोजगार आत्महत्या कर रहे है, कोविड जब अपने चरम पर है डाक्टर आंदोलन करने को मजबूर है, जनता को सरकार से कोई राहत नहीं है और इन सब से बढ़ कर सरकार के विधायक अपने मुखिया के खिलाफ मुखर है और दिल्ली नेतृत्व परिवर्तन की गुहार लगा चुके है। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि यह एक नाकाम सरकार है और नाकाम नेतृत्व है। जैसा की पहले भी आम आदमी पार्टी मांग करती रही है कि प्रदेश के मुखिया को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री आनंद ने कहा कि सरकार के जीरो टॉलरेंस वाले दावे पर सवालिया निशान नहीं लगा रहे हैं बल्कि देवभूमि का हर नागरिक जिसे बीजेपी सरकार ने छला हैय वो सवाल उठा रहा है उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से ना तो अपने विभाग ही संभल रहे हैं और ना ही प्रदेश. पीडब्लूडी तो भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया गया है और सीएम आंख मूंदे बैठे हैं. एक और विभाग जो मुख्यमंत्री के पास है, स्वास्थ्य विभाग. सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का क्या आलम है? ये किसी से नहीं छिपा है. एक बस उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं जिन्हें प्रदेश के बुरे हालात दिखाई नहीं देते क्योंकि वे तो नीरो की तरह बंसी बजानें में व्यस्त हैं। उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं रह गया है. ऐसे में आम आदमी  पार्टी की उनसे  मांग है कि वो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे । इस मौके पर कैंट विधानसभा के सह प्रभारी विपिन खन्ना बूथ अध्यक्ष मुकेश सिंह, नवीन सिंह चैहान, राघव दुआ, सुरेश ,विशाल, प्रमोद सैनी, सीमा कश्यप, इंदरप्रीत सतिंदर सल, प्रवीण गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

Related posts

अपार्टमेंट के कमरे से मिली महिला और पुरुष की लाश, हत्या की आशंका

News Admin

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से पुरोला के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, सड़क की समस्या रखी

Anup Dhoundiyal

डा0 पंकज पाण्डेय के प्रयासों से कुमांऊ क्षेत्र में कौशल विकास कार्यक्रमों ने गति पकड़ी, हल्द्वानी व भीमताल में प्रतियोगिताएं आयोजित

News Admin

Leave a Comment