Breaking उत्तराखण्ड

टिहरी जलाशय रिंग रोड को लेकर फीजिबिलिटी एवं वायबिलिटी स्टडी रिपोर्ट देने के कहा

देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में टिहरी जलाशय के चारों ओर प्रस्तावित रिंग रोड के सम्बन्ध में बैठक हुई। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं में सम्मिलित यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उन्होंने इस सम्बन्ध में फीजिबिलिटी स्टडी एवं वायबिलिटी स्टडी शीघ्र करवा कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को हर सम्भव प्रयास करने होंगे।
बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि टिहरी बाँध जलाशय लगभग 42 वर्ग कि.मी. में विस्तारित है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित रिंग रोड की कुल लम्बाई 234.60 कि.मी. है। टिहरी झील को देखने के लिए वर्षभर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। रिंग रोड के निर्माण सहित जलाशय के चारों ओर पर्यटन विकास हेतु आवश्यक मूल-भूत ढांचागत सुविधाओं के विकास से इस क्षेत्र के आस-पास के कई गांव तथा आबादी क्षेत्र प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। यह रिंग रोड भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में कारगर सिद्ध होगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव आर के सुधांशु, राधिका झा एवं सौजन्या भी उपस्थित थीं।

Related posts

फिल्म ’मीठी-मां कु आशीर्वाद’ 30 अगस्त से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी

Anup Dhoundiyal

सीएम ने हल्द्वानी में 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया उद्घाटन, सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड की है व्यवस्था

Anup Dhoundiyal

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सांसद को झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment