Breaking उत्तराखण्ड

विधायक महेश नेगी की विधानसभा सदस्यता रद्द की जायेः उमा सिसोदिया

देहरादून। आम आदमी की पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री व रायपुर विधानसभा प्रभारी उमा सिसोदिया ने भाजपा पर दुष्कर्म व शारीरिक शोषण के आरोपी अपने विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुये विधायक महेश सिंह नेगी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर पार्टी से निलंबित करने की मांग की है।
मीडिया को जारी एक बयान में उमा सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार अपने दुष्कर्मी विधायक को बचाने की कोशिश करती रही है।  महेश नेगी प्रकरण में यह स्पष्ट नजर आ रहा था कि पुलिस आरोपी विधायक को बचाने के लिये सरकार के दबाव में काम कर रही थी और पीड़िता के पक्ष में किसी भी प्रकार की कार्यवाही पुविस द्वारा नहीं की जा रही थी। पीड़िता की एफआईआर दर्ज ना कर उल्टे पीड़िता के ऊपर ही राजनैतिक दबाव में एफआईआर दर्ज कर दी गई। पीड़िता व उसके परिजनों द्वारा विधायक के डीएनए टेस्ट किये जाने की मांग पर भी कोई सुनवाई नहीं ्की गई। उमा सिसोदिया ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक है कि जीरो टालरेंस का झूठा दावा करने वाली त्रिवेंद्र रावत सरकार को माननीय न्यायालय के आदेश व फटकार के बाद आरोपी विधायक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करना पड़ा है। भाजपा का चाल-चरित्र और चेहरा हमेशा से ही महिला विरोधी रहा है। अपने दुष्कर्मी नेताओं को बचाने के लिये भाजपा हमेशा आगे बढ़कर सामने आती रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विधायक महेश नेगी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर उन्हें भाजपा से निलंबित करने की माँग करती है। मातृशक्ति के बलिदान से बने उत्तराखण्ड में महिलाओं का अपमान व शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा राजनैतिक दबाव का इस्तेमाल कर दुष्कर्मी विधायक को बचाने की कोशिश की गई तो आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की महिला शक्ति की अस्मिता की रक्षा के लिये सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी और महिला विरोधी भाजपा सरकार का चेहरा जनता के सामने बेनकाब करेगी।

Related posts

नैनीताल रामनगर कॉर्बेट पार्क के लिए एक सितंबर से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग विदेशी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक सितंबर से होगी शुरू विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन सीजन से 90 दिन पहले खुलती है ऑनलाइन बुकिंग पिछले साल कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे को लेकर हुआ था विवाद इस कारण विदेशी पर्यटकों के लिए नही खुल पाई थी बुकिंग

Anup Dhoundiyal

कारगिल शहीदों के परिजनों को सीएम ने किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

हार की आशंका से बौखलाए कांग्रेसियों का तुष्टिकरण वाला चेहरा आया सामनेः महेंद्र भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment