Breaking उत्तराखण्ड

आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के 2020-21 के बजट प्रस्ताव अनुमोदन

-प्रस्तावित कुल 35 करोड 94 लाख आय के सापेक्ष 24 करोड 53 लाख प्रस्तावित व्यय की स्वीकृति दी गई

देहरादून। उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में 13वीं बोर्ड बैठक नगर विकास मंत्री मदन कौशिक नेे ली। राजीव गाॅधी कम्पलैक्स कार्यालय में ली गई बैठक में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के 2020-21 बजट प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया। प्रस्तावित कुल 35 करोड 94 लाख आय के सापेक्ष 24 करोड 53 लाख प्रस्तावित व्यय की स्वीकृति दी गई। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को शासन द्वारा आवंटित बजट, उडा के माध्यम से निर्गत किये जाने का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में आॅन लाइन मैप एप्रूवल लागू करने की कार्यवाही तेज की जायेगी। वर्तमान में समस्त प्राधिकरण में लाईव स्टालेशन का कार्य कर लिया गया है। इसके पश्चात प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। समस्त विकास प्राधिकरण में शीध्र आॅन लाईन मैप एप्रूवल का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में अधिसूचित विकास क्षेत्र पूर्व के शासनादेश के अन्तर्गत विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था। उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्यमार्ग के मध्य से 200 मीटर के क्षेत्र को प्राधिकरण का विकास क्षेत्र सम्मिलित किया गया था। इसमें मा0 विधायकगणों की सस्तुति प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस पर अन्तिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जायेगा। रूड़की, गैरसैण महायोजना के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ हो चुका है तथा इसके कार्यदायी संस्था के समय वृद्वि के लिए शासन स्तर पर अनुमोदन लेने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर, सचिव आवास शैलेश बगौली, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर अपर सचिव सुनील पांथरी, अपर सचिव वित्त अनिता जोशी, संयुक्त मुख्य प्रशासक वंशीधर तिवारी और आलोक पाण्डेय इत्यादि उच्चाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

पर्यटन व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान को डीएम ने ली बैठक

Anup Dhoundiyal

सरकार चारधाम यात्रा के प्रति कतई गम्भीर नहींः अविनाश मणि

Anup Dhoundiyal

नेपाल सरकार ने एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं एमडी नन्‍द लाल शर्मा को किया सम्‍मानित 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment