Breaking उत्तराखण्ड

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने किया बैठक आयोजन

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में संगठन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता  सचिन जैन जी ने की इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन जी ने संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी और संगठन को आगे बढ़ाने की अपील की उन्होंने कहा संगठन निरंतर नित्य नए कार्य करके अपने प्रयास से जरूरतमंद लोगों की सहायता करता रहता है जिसमें संगठन के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हैं इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन  सचिन जी ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि सभी सदस्य अपना योगदान संगठन को बढ़ाने में निरंतर देते रहते हैं और देते रहेंगे आप सब के सहयोग से ही संगठन चलाएं मान है इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को और पूर्व सदस्यों को संगठन के पहचान पत्र दिए गए सभी सदस्यों ने यह आश्वासन दिया कि वह निरंतर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और अपना योगदान देंगे कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष  कुलदीप विनायक जी ने किया इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन जीने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार प्रकट कियाइस अवसर पर मानवाधिकार से संबंधित नए सदस्यों को जानकारी भी दी गई इस अवसर पर श्रीमती वीणा जैन इंजीनियर सुनील कुमार जैन इंजीनियर एस पी सिंह जी घनश्याम वर्मा जी राजकुमार तिवारी जी अमर जैन जी सिद्धार्थ जैन जी उमेश सिंह बिष्ट विनोद जी रेखा निगम जी पिंकी रानी लच्छू गुप्ता शब्दावली भारद्वाज अमर जैन शिवानी काला अजय काला आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

दसऊ मंदिर में महाराज की ओर से हुआ भण्डारे का आयोजन

Anup Dhoundiyal

खटीमा की जनता से बदले की भावना से काम कर रहे सीएमः भुवन कापड़ी

Anup Dhoundiyal

पीएम मोदी का 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरा संभावित, केदारनाथ में करेंगे लोकार्पण

News Admin

Leave a Comment