Breaking उत्तराखण्ड

केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन

उत्तरकाशी। केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया और सूबे के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गंगोत्री धाम के दर्शन किये। गंगोत्री धाम में दोनों मंत्रियों में गंगाघाट पर मां गंगा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर धाम के तीर्थ पुरोहितों ने देवास्थानम बोर्ड के विरोध के बारे में उन्हें अवगत कराया और जल्द मांगों पर गौर करने की मांग की।
शुक्रवार सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री (पोत परिवहन,रसायन उर्वरक मंत्रालय) मनसुख एल मांडविया और मदन कौशिक हेलीकॉप्टर से हर्षिल हेलीपैड पहुंचे। जहां से कार से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुए। गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। उसके बाद मंत्रियों ने वीआईपी घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर कुछ देर गंगोत्री धाम में रुककर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुए। गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सहसचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में केंद्रीय राज्य मंत्री और सूबे के काबीना मंत्री का आम श्रद्धालुओं की तरह ही स्वागत हुआ। क्योंकि अभी तक पुरोहितों की समस्या और मांगों का समाधान प्रदेश सरकार ने नहीं किया। वहीं, गंगोत्री मन्दिर समिति और पुरोहितों ने अपने अधिकारों और हक-हकूकों की मांग दोने मंत्रियों के सामने रखी।

Related posts

92 कृषकों को कृषि यंत्र, जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाओं का वितरण किया

Anup Dhoundiyal

“मैं सिर्फ फिल्मों के लिए जिंदा नहीं रहना चाहती हूं” :विद्या

News Admin

दिल्ली-दिल्ली में पहली बार दौड़ेंगी हाइड्रोजन सीएनजी बस,प्रदूषण नियंत्रण करने का किया जा रहा प्रयास,डीटीसी और क्लस्टर बसें जल्द ही हाइड्रोजन सीएनजी से भी दौड़ेंगी,वर्तमान में डीटीसी और क्लस्टर बसें चल रही है सीएनजी से,सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत दिल्ली में बसों में एचसीएनजी का पहली बार होगा प्रयोग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment