Breaking उत्तराखण्ड

ग्रामीणों ने ढोल दमाऊं के साथ किया एनएसए डोभाल का स्वागत

पौड़ी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां पर अपनी पत्नी के साथ कुलदेवी बाल कुंवारी की पूजा अर्चना की। साथ ही ग्रामीणों के साथ खुलकर गढ़वाली भाषा में भी बातचीत की। एनएसए बनने के बाद डोभाल तीसरी बार अपने गांव आए।
शनिवार को अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल का ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं के साथ स्वागत किया। शनिवार तड़के 6:30 बजे एनएसए अजीत डोभाल पत्नी अरुणा डोभाल के साथ अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। गांव में पुजारी जया प्रसाद कुकरेती और सुरेश कुकरेती ने पूजा अर्चना करवाई। करीब एक घंटे की पूजा अर्चना के बाद डोभाल गांव में पहुंचे। यहां डोभाल ने ग्रामीणों से बातचीत भी की। युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। देश सेवा सर्वोत्तम है। लॉकडाउन के दौरान अधिकांश युवा गांवों की ओर लौटे हैं। रिवर्स पलायन अच्छा संकेत है।
उन्होंने कहा कि गांव में उनका 70 से 80 वर्ष पुराना पैतृक मकान है। वह भी गांव में अपना नया मकान बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गांव में अपने पैतृक मकान के अवशेष भी देखे। उन्होंने मकान निर्माण को लेकर ग्रामीणों से चर्चा भी की। कहा कि गांव में गेस्ट हाउस का निर्माण भी किया जाएगा। डोभाल ने सहज गढ़वाली लहजे में ग्रामीणों से बातचीत की। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने एनएसए डोभाल का ढोल दमाऊं की थाप पर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम एसएस राणा, सीओ वंदना वर्मा, ग्राम प्रधान अजय डोभाल, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत, हरीश कुकरेती, सुनील बडोनी, पंकज डोभाल, भगवती ममगाईं, शिवांग, विजय प्रकाश, दामोदर प्रसाद डोभाल, आशीष आदि मौजूद थे।

 

Related posts

राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

Anup Dhoundiyal

जनमानस को निर्भीक मताधिकार का प्रयोग करने को वॉकथॉन ‘रन फॉर वोट’ का हुआ आयोजन

Anup Dhoundiyal

शादी सामारोह की बुंकिग कैंसल होने से कारोबारी मायूस

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment