Breaking उत्तराखण्ड

मार्ग का नवीनीकरण किए जाने पर विस अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया

ऋषिकेश,। विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आज ‘गुमानीवाला रूसा फार्म से भट्टोवाला मार्ग’ के 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग के डामरीकरण एवं नवीनीकरण के लिए 34 लाख रुपए स्वीकृत कराए जाने के लिए गुमानीवाला के ग्राम प्रधान राजेश व्यास के नेतृत्व में स्थानीय क्षेत्र वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया।
अवगत करा दें कि 2.2 किलोमीटर गुमानीवाला रूसा फार्म भट्टोवाला मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए 34 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है एवं शीघ्र ही कार्य धरातल पर प्रारंभ होगा।जिसके लिए आज स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र का चैमुखी विकास करना उनका एकमात्र मकसद है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इससे पहले जिला योजना राज्य योजना एवं विधायक निधि से कई सड़कों का निर्माण कराया गया है अब  सड़कों को चमाचम करने के लिए नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जा रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के कार्यों में कहीं भी धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। गुमानीवाला के ग्राम प्रधान राजेश व्यास ने कहा की  विधानसभा अध्यक्ष अपने क्षेत्र में लगातार दौरा कर विकास कार्यों की गंगा बहा रहे हैं तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। इस अवसर पर  समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, धर्म सिंह, रणजीत थापा, धीरज रांगड़, जुगल क्षेत्री, कुलदीप चैहान, हरीश रावत, प्रकाश कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

निकाय चुनाव को लेकर सरकार के हलफनामे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया

Anup Dhoundiyal

जयंती पर याद किए गए पंडित गोविंद बल्लभ पंत

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देंः मुख्यमंत्री

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment