Breaking उत्तराखण्ड

सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर स्पीकर का आभार व्यक्त किया

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बापू ग्राम शिवाजी नगर चैक से एम्स चैक तक 1.3 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत कराए जाने पर शिवाजी नगर वार्ड के पार्षद जयेश राणा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष के ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में शिवाजी नगर वार्ड के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उत्साहित होकर विधानसभा अध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से भी आग्रह किया कि सड़क निर्माण कार्य में क्षेत्रवासी भी अपनी पूरी देखरेख रखें एवं जागरूकता के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखें। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। क्षेत्र का विकास लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सड़क नवीनीकरण का कार्य जल्द प्रारंभ होगा जिसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद जयेश राणा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क, बिजली, पानी की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो रहा है।स्थानीय विधायक लगातार नई योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद अनीता प्रधान, कमला शर्मा, मुन्नी देवी पुष्पा मिश्रा, कलावती, कुंवर सिंह राणा, रीना कंडारी, पुष्कर पैन्यूली आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री करेंगे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे तो होगी कड़ी कार्रवाईः डा. आर राजेश कुमार

Anup Dhoundiyal

चोरी के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment