Breaking उत्तराखण्ड

पर्वतीय लोक पर्व इगास पर सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंः उक्रांद

देहरादून। यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड क्रान्ति दल सरकार से मांग करता है कि पर्वतीय लोक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करें। इगास लोक पर्व जो कि दीपावली के ग्यारह दिन के बाद आता है, जिसका की अपना महत्व आए ऐतिहासिक लोक संस्कृति से जुड़ी आस्था है। पर्वतीय आंचलों में पशुओं की पूजा से लेकर तथा वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी की गाथाओं से जुड़ी है। राज्य के बने इन 20 वर्षो में अन्य राज्यो के लोक त्योहारों को उत्तराखंड की सरकारें वोट बैंक समझ कर मनाती आती है चाहे वो छड़ पूजा से जुड़ा त्योहार हो या अन्य, लेकिन इगास जैसे त्योहार पर सरकार केवल औपचारिकता करती आयी है। उत्तराखंड क्रान्ति दल का स्पष्ट मानना है कि उत्तराखंड के लोकपर्वो को सरकार महत्व देते हुये सांस्कृतिक  तथ्यों हो इतिहास के महत्व को समझते हुये लोक पर्व इगास पर राज्य सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित करें।

Related posts

तुलाज इंस्टीट्यूट ने प्रेमनगर में कंबल वितरण अभियान चलाया

Anup Dhoundiyal

’महाराज ने महासू देवता से की प्रदेश की खुशहाली की कामना’

Anup Dhoundiyal

मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य का किया शिलान्यास

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment