Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस पर मुन्ना की चुटकी, बोले सूत ना कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा

देहरादून। कांग्रेस में चेहरे की लड़ाई को लेकर हो रहे सर फुटव्वल पर भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि जैसे सूत ना कपास और जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा। भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान का कहना है कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच लगातार खींचतान चल रही है। ऐसे में कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि खुद से है। कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे की खोज अधिक है, लेकिन कांग्रेस के पास न मुद्दा है ना ही जनता का साथ। मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो 2022 के चुनाव में जाने के लिए कोई ठोस मुद्दा है और ना ही उनके पास जन समर्थन है। इसके बावजूद भी कांग्रेस अपना नेता चुनने में लगी हुई है। कांग्रेस को अभी तो जनता पर फोकस करने की जरूरत है और अपने मुद्दों को मुखर करने की जरूरत है। लेकिन दो धड़ों में बंटी कांग्रेस अपना नेता चुनने में ही सर फुटव्वल कर रही है।

Related posts

सनातन विरोधी कांग्रेस वोटों के लिए बांटती है जातियों मेंः महाराज

Anup Dhoundiyal

18 को केदारनाथ और 19 मई को बदरीनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

News Admin

फाउंडेशन ने की उत्तरकाशी में रूद्राक्ष वन विकसित करने की घोषणा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment