विधानसभा सत्र में पीसीएस भर्ती को लेकर हजारों बेरोजगारों के साथ होगा कूच
उत्तराखंड सरकार से त्रस्त होकर उत्तराखंड बेरोजगारों ने अब एक नए संगठन बनाने का ऐलान किया है। संगठन का नाम देवभूमि बेरोजगार मंच दिया गया है इस संगठन के अध्यक्ष राम कंडवाल को बनाया गया है। देहरादून के गांधी पार्क में हुई बेरोजगारों की बैठक में फैसला लिया गया की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर अब आर-पार की लड़ाई होगी। सबसे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का घेराव किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में बेरोजगार शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव और साथ ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा।। इस दौरान देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो सीएम आवास के सामने अनशन पर बैठ जाएंगे और अगर तब भी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आत्मदाह की कोशिश भी हो सकती है।। और इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी ।। क्योंकि 7 साल होने जा रहे हैं और उत्तराखंड पुलिस की भर्ती अब तक नहीं आई है कई बेरोजगारों की अब उम्र भी इस भर्ती को लेकर जा चुकी हैं, साथ ही उत्तराखंड पीसीएस की भर्ती भी 4 साल से नहीं आई है।। हमारे पड़ोसी राज्यों में हर साल उत्तराखंड पीसीएस की भर्ती आती है . लेकिन प्रदेश में 4 साल बाद भी पीसीएस की भर्ती नहीं आ रही है। जबकि सरकार हर बार कहती है की भर्ती आएगी।। बैठक में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।। बेरोजगारों ने मांग की है कि जनवरी तक उत्तराखंड पीसीएस और उत्तराखंड पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति हर हाल में निकाली जाए इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस में 3 साल की आयु सीमा में छूट दी जाए।। मांगे नहीं मानी जाती है तो विधानसभा सत्र में हजारों की संख्या में बेरोजगार छात्र सचिवालय और सीएम आवास का घेराव करेंगे साथ ही साथ अनशन पर भी बैठा जाएगा। बैठक में आशीष बिश्नोई ,आशीष रावत ,कुलदीप ,उदय भटनागर, अभिषेक ,आयुषी चौहान ,विवेक पुनीत घिल्डियाल ,आशीष रतूड़ी संजय द्विवेदी ,अर्जुन सिंह, शीतल बिष्ट ,अनन्या नेगी शामिल थी