Breaking उत्तराखण्ड

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बोला हमला

हल्द्वानी। उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग बेरोगारी और महंगाई से परेशान है। इसके साथ ही प्रदेश में कहीं विकास होता नहीं दिखाई दे रहा है। इसके चलते आम जनता परेशानियों से जूझ रही है। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर बीजेपी स्वागत में लगी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ जाए या कोई और नेता आ जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि जनता की समस्या जस की तस बनी हुई हैं। इसके चलते प्रदेश की जनता सरकार से नाराज है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से प्रदेश में कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है और यहां की जनता के लिए कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प अब बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो भाजपा सरकार में रुके हुए विकास कार्य को बढ़ाया जाएगा।
वहीं, कुमाऊं के सबसे बड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में डॉक्टरों की पूर्ण वेतन को लेकर चली आ रही हड़ताल पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि शासन स्तर पर बात की जा रही है। डॉक्टरों की हड़ताल को खुलवाया जाना चाहिए। जिससे की मरीजों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि, डॉक्टरों के हड़ताल का सीधा असर आम जनता के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी बात की जाएगी।

Related posts

जनशताब्दी ट्रेन का संचालन होने से कोटद्वार के लोगों को बड़ी सौगात

Anup Dhoundiyal

पर्यटन मंत्री महाराज ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत

Anup Dhoundiyal

कानूनगो को नवाबी दिखाना पड़ा भारी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment