Breaking उत्तराखण्ड

नैनीताल हाईकोर्ट से पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज को अवमानना नोटिस जारी

नैनीताल। हाईकोर्ट से उत्तराखंड के पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज को बड़ा झटका लगा है। नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा की एकल पीठ ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के मामले में पूर्व प्रमुख वन संरक्षक के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा निवासी हीरा बल्लभ पांडे ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर कहा था कि वह वन विभाग से वर्ष 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे। लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है। जिस पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट की एकल पीठ ने वन विभाग को आदेश दिए थे कि याचिकाकर्ता को पेंशन और अन्य भत्तों का लाभ दिया जाए। लेकिन उन्हें आज तक पेंशन की सुविधा नहीं दी गई।
जिसके बाद 2019 में याचिकाकर्ता हीरा बल्लभ के द्वारा हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई के दौरान प्रमुख वन संरक्षक जयराज के द्वारा शपथ पत्र पेश कर याचिकाकर्ता को पेंशन देने की बात कही, लेकिन शपथ पत्र के बावजूद भी याचिकाकर्ता को लाभ नहीं दिया गया। मामले में याचिकाकर्ता हीरा बल्लभ पांडे के द्वारा हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उत्तराखंड वन विभाग के पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं, आपको बताते चलें की प्रमुख वन संरक्षक जयराज बीते वर्ष सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ऐसे में इस नोटिस से जयराज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Related posts

इलेक्शन मोड पर हो परीक्षाएं सम्पन्न कराने की व्यवस्थाः मुख्य सचिव

Anup Dhoundiyal

दो दिन 11 व 12 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Anup Dhoundiyal

बर्फबारी से हेमकुंड साहिब यात्रा बाधित, रोके गए श्रद्धालु

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment