Breaking उत्तराखण्ड

विलुप्त होती संस्कृति के लिए लोकगीतों का संरक्षण जरूरीः महाराज

संस्कृति मंत्री ने किया राकेश महर के रासो गीत का विमोचन

देहरादून। उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण हेतु लोकगीतों को बढ़ावा देने के साथ साथ उनका प्रचार एवं प्रसार होना जरूरी है।उक्त बात आज यहाँ अपने आवास पर राकेश महर के रासो गीत का विमोचन करते हुए प्रदेश के संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कही। रासो गीत का यूट्यूब पर लांचिंग से पूर्व विमोचन करते हुए संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने रासो गीत की सराहना करते हुए कहा कि यह गीत विलुप्त होती संस्कृति के संरक्षण के लिए बनाया गया है। ऐसे गीतों के माध्यम से हमारे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि जहां एक ओर आज युवा पाश्चात्य संस्कृति की और बढ़ रहे हैं वहीं गायक राकेश महर ने अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार के लिए लोक नृत्य रासो को इस गीत के माध्यम से अग्रिम पंक्ति में लाने का कार्य किया।विमोचन के अवसर पर गायक राकेश महर, गीत के निर्देशक सेंडी गुसाईं, अजय सोलंकी, दिव्य नेगी, सौरभ मैठाणी, महेश चंद, रितेश सेमवाल, नरेन चौहान, शिवा भट्ट, नवी, संतोष राणा,
अंकित सेनवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

चमोली करंट हादसाः लापरवाही बरतने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

ट्राला पलटने से छह घंटे बंद रहा केदारनाथ हाईवे

Anup Dhoundiyal

क्षतिग्रस्त सड़क बनी वाहन चालकों की परेशानी का कारण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment